गढ़वा : गढ़वा में युवा समाजसेवियों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुए ट्रिपल मर्डर के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य एवं पाल समाज के अध्यक्ष बंधु प्रकाश पाल, उनकी पत्नी गर्भवती ब्यूटी पाल व बेटे आंगन पाल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
मार्च की शुरुआत मझिआंव मोड़ से की गयी, जो मेनरोड होते रंका मोड़ पहुंची. इस संदर्भ में समाजसेवी मनीष गुप्ता, अभिषेक तिवारी एवं रतन केशरी ने कहा कि बंगाल में इस तरह हिंदुओं की हत्या निंदनीय है तथा इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय कम है़ उक्त लोगों ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करती है,तो आगे शायद और घटनाएं होती रहेगी. जल्द से जल्द ममता और उनके गुंडों पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाना चाहिए.
कैंडल मार्च में समाजसेवी मनीष गुप्ता, समाजसेवी रतन केशरी, उमेश कश्यप, सुमित कश्यप, शंकर सोनी, संतोष कमलपुरी, जितेंद्र चंद्रवंशी, पंकज राजा, विवेक गुप्ता, विक्की पासवान, दिलीप गुप्ता, सुमन पासवान, सोनू ठाकुर, आकाश कुमार, राहुल ठाकुर, प्रमोद मेहता, रिंकू ठाकुर, सूरज गुप्ता, रोशन देव, अपना शुभम आदि उपस्थित थे.