गढ़वा : ठंड की हल्की दस्तक देते ही सोमवार से कपड़ा बैंक गढ़वा में जरूरतमंदों की भीड़ लगने लगी. सोमवार को पूरा दिन जरूररतमंदों के बीच नि:शुल्क कपड़ा का वितरण किया गया.
नि:शुल्क कपड़ा बैंक के संचालक शौकत खान ने कहा कि सोमवार को मझीआंव, गढ़वा, तिलदाग एवं नवादा से आये जरूरतमंदों के बीच कपड़े का वितरण किया गया. उन्होंने शहर के लोगों से अपील गर्म कपड़े देने की अपील की. उन्होंने कहा कि दीपावली के दिन से गर्म कपड़ों के साथ – साथ कंबल का भी वितरण प्रत्येक दिन किया जायेगा.