भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के हरिहर पंचायत सचिवालय में गुरुवार को बीससूत्री अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह व मुखिया रंजू देवी ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उक्त पंचायत के 102 बीपीएलधारी महिलाओं के बीच नि:शुल्क गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया.
इस अवसर पर बीससूत्री अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने लाभुक महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना उज्ज्वला योजना जन-जन तक पहुंच सके. इसलिए महिलाओं को रसोई गैस प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को गैस मिल जाने से अब गोबर, लकड़ी, कोयला आदि से निजात मिलेगा़