हरिहरपुर : लगातार बारिश से क्षेत्र का हाल बेहाल है. बारिश से स्थानीय हरिहरपुर के सुखाडी चौधरी का कच्चा खपरैल का मकान ध्वस्त हो गया, जिससे घर में रखा हुआ अनाज व बर्तन मलबे में दब कर बर्बाद हो गया. फिलहाल चौधरी का परिवार प्लास्टिक लगा कर रह रहे हैं.
इस संदर्भ मे सुखाड़ी चौधरी ने बताया कि लगातार बारिश होने के वजह उसका घर गिर गिया, अब उसके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है़ बारिश के कारण वह आवेदन देने ब्लॉक तक नहीं जा पा रहा है.