गढ़वा : गढ़वा-श्रीबंशीधर नगर मार्ग पर बुधवार को नवादा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल व ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक विश्रामपुर थाना क्षेत्र के डिहरिया गांव निवासी प्रेमचंद्र राम का पुत्र पिंटू कुमार रवि (29 वर्ष) बताया गया है. जानकारी के अनुसार पिंटू कुमार रवि अपनी मोटरसाइकिल से मेराल की ओर से आ रहा था.
मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार में था. इसी दौरान नवादा मोड़ पुलिस पिकेट के पास खड़े ट्रक में उसने पीछे से टक्कर मार दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस पिकेट पर तैनात जवान ने गंभीर स्थिति में पिंटू को उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल लाने का प्रयास किया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.