श्रीबंशीधर नगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की श्रीबंशीधर नगर इकाई की ओर से सोमवार को पिपरडीह पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान के दौरान विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मतदाताओं से राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर परिषद के सह संयोजक विक्की कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है.
उन्होंने लोगों से मतदान के दिन सब काम छोड़ कर मतदान करने की अपील की. इस मौके पर सोमनाथ राम, भोला राम, मुखलाल, अखिलेश कुमार, रेयाज अंसारी, निखिल श्रीवास्तव, रामभजन विश्वकर्मा, गफ्फूर अंसारी, सुरेंद्र श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित थे.