जिले में शुरू किया गया मतदाता शपथ पेटिका अभियान
Advertisement
कम से कम 75 प्रतिशत मतदान कराने की लिए बनी रणनीति
जिले में शुरू किया गया मतदाता शपथ पेटिका अभियान गढ़वा : लोकसभा 2019 में इस बार जिला निर्वाचन विभाग की ओर से कम से कम 75 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है़ इसको लेकर मंगलवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर्ष मंगला ने एक मतदाता शपथ पेटिका नामक अभियान की शुरुआत की़ […]
गढ़वा : लोकसभा 2019 में इस बार जिला निर्वाचन विभाग की ओर से कम से कम 75 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है़ इसको लेकर मंगलवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर्ष मंगला ने एक मतदाता शपथ पेटिका नामक अभियान की शुरुआत की़ इसके माध्यम से लोगों को 29 अप्रैल को अनिवार्य रूप से वोट डालने की शपथ दिलायी जायेगी.
इस मौके पर उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मतदान से जुड़े सभी कर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने में अपने भूमिका अदा करे.
उपायुक्त ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 62 प्रतिशत तथा 81 भवनाथपुर विस में 60 प्रतिशत मतदान हुआ था़ जिले के कुल बूथों में से 50 से 60 प्रतिशत बूथ ऐसे थे, जहां मतदान 60 प्रतिशत से भी कम हुआ था.
उन्होंने बताया कि इस बार सभी बूथों पर कम से कम 75 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित कर उस अनुरूप कार्य किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदानवाले बूथ को स्वीप वारियर के खिताब से नवाजा जायेगा़ इसके अलावा मतदान में पूरे जिले में टॉप करनेवाले बूथ से संबंधित क्षेत्र में 25 लाख रुपये की योजना ली जायेगी़ लेकिन वहां कम से कम 90 प्रतिशत मतदान होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement