मझिआंव : मझिआंव थाना क्षेत्र के तलसबरिया गांव में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा प्लॉट नंबर-223 में डीहवार देवस्थल की चहारदीवारी निर्माण के लिए खोदे जा रहे नींव को रोक दिया गया. साथ ही किसी भी कीमत पर नहीं बनाने देने की बात कहते हुए स्थल को दूसरे स्थान पर ले जाने को कहा गया.
Advertisement
डीहवार देवस्थल की चहारदीवारी निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव
मझिआंव : मझिआंव थाना क्षेत्र के तलसबरिया गांव में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा प्लॉट नंबर-223 में डीहवार देवस्थल की चहारदीवारी निर्माण के लिए खोदे जा रहे नींव को रोक दिया गया. साथ ही किसी भी कीमत पर नहीं बनाने देने की बात कहते हुए स्थल को दूसरे स्थान पर ले जाने को कहा […]
इस प्रकार का विवाद बढ़ने के बाद मझिआंव थाना परिसर में दोनों समुदाय के लोगों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गयी़ बैठक में सीओ राकेश सहाय, पुलिस निरीक्षक हरिशंकर मंडल, सीआइ राजेंद्र कुमार झा, बीडीओ अमरेन डांग एवं थाना प्रभारी विनय कुमार ने दोनों पक्ष के लोगों की बात को सुनने के बाद देवस्थल की भूमि मापी के लिए 25 मार्च का समय निर्धारित किया. सीओ ने कहा कि भूमि मापी एवं सीमांकन के बाद भी विवाद करने पर संबंधित पक्ष के उपर आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि एक पखवाड़े पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चन्द्रवंशी द्वारा एक सादे समारोह में डीहवार देवस्थल पर चबूतरा निर्माण के लिए सहयोग के रूप में विधायक मद से राशि देने की घोषणा करते हुये इसका शिलान्यास किया गया था. इसके बाद लोगों ने चंदा इकठ्ठा कर चबूतरा निर्माण के पहले चहारदीवारी निर्माण कार्य करने का निर्णय लिया.
इस संबंध में सीओ को आवेदन देकर देवस्थल की भूमि की मापी करायी गयी और शनिवार को चहारदीवारी निर्माण के लिये नींव खोदना प्रारम्भ किया गया़ लेकिन इसी दौरान संजाद शेख एवं अन्य लोगों के साथ महिलाओं ने स्थल के समीप के चार-पांच घरों की महिलाओं ने जाकर काम रोक दिया.
महिलाओं ने किसी भी कीमत पर निर्माण कार्य नहीं होने देने की बात कही. जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि इस स्थल पर सैकड़ों सालों से उनके पूर्वज डीहवार भगवान की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. इस मौके पर पूर्व मुखिया शेख अमरुदीन, बीडीसी शाहिद अनवर, वार्ड प्रतिनिधि गुडू यादव, संजय पासवान, रामनाथ पासवान, श्यामलाल पासवान, विश्वनाथ यादव, नान्हू यादव, पचू पासवान, शिव पासवान, सेख सज्जाद, शेख जमील आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement