कांडी : कांडी थाना क्षेत्र के कांडी-मझिआंव मुख्य पथ स्थित चोरांटी पहाड़ के नजदीक मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डुमरसोता गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी का 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार चौधरी, उसकी 15 वर्षीय बहन रिंकी कुमारी व चचेरा भाई राजू कुमार चौधरी एक ही बाइक परीक्षा देकर कांडी जा रहे थे.
इसी दौरान कांडी उवि से परीक्षा देकर वापस लमारी की ओर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार से उनकी टक्कर हो गयी. इसके बाद मोटरसाइकिल खाई में गिर गयी. मोटरसाइकिल खाई में गिरने से राहुल कुमार चौधरी को गंभीर चोटें आयी हैं. उसके सिर, आंख, नाक, मुंह, पेट आदि पूरे शरीर चोट लगी है. मौके पर उपस्थित कांडी निवासी अजय कुमार सिंह घायल को उठाकर सड़क पर लाये. इधर कांडी आ रहे गढ़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घायल को अपनी गाड़ी से कांडी अस्पताल पहुंचाया.
कांडी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने राहुल को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया. जबकि रिंकी कुमारी व राजू कुमार चौधरी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. दुर्घटना की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे झामुमो नेता पिंकू पांडेय ने दवा नहीं रहने पर ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक एस सिन्हा को जमकर फटकार लगायी. इसमौके पर सिविल सर्जन व प्रभारी चिकित्सक कमलेश कुमार से अस्पताल के अव्यवस्था की शिकायत की गयी.