19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाविद्यालय से भावनात्मक लगाव है : भानु प्रताप शाही

भवनाथपुर : बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय में सोमवार को विधायक भानु प्रताप शाही के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पिछले विधानसभा सत्र के दौरान राज्य के सभी महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की मांगों को विधायक श्री शाही द्वारा उठाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. प्राचार्य आरपी शुक्ला ने विधायक को शाल […]

भवनाथपुर : बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय में सोमवार को विधायक भानु प्रताप शाही के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पिछले विधानसभा सत्र के दौरान राज्य के सभी महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की मांगों को विधायक श्री शाही द्वारा उठाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया.

प्राचार्य आरपी शुक्ला ने विधायक को शाल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक श्री शाही ने कहा कि जिस प्रकार से कॉलेज के कर्मचारियों ने उनका साथ दिया है, उसके मुताबिक उनका भी फर्ज बनता है कि वे उनकी आवाज को उठायें. उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक सत्र में महाविद्यालय का ही सवाल गूंजता रहा. अंत में सरकार घाटा अनुदान देने पर सहमत हो रही है. उन्होंने कहा कि जैसे परिवार, जनता, पार्टी से लगाव है, वैसे ही महाविद्यालय से भी उनका भावनात्मक लगाव है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों में महाविद्यालय में गुटबाजी हुआ करता था.

लेकिन अब समय के साथ सब ठीक हो रहा है, इससे वे खुश हैं. इस मौके पर प्रो वृजविहारी सिंह, नेयाज अहमद, विनोदानंद पाठक ने भी विचार रखे. समारोह का संचालन प्रो श्रीराम सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य आरपी शुक्ला ने किया. इस मौके पर प्रो सीमा कुमारी, शांति कुमारी, शशि कुमारी, प्रो शिवकुमार प्रसाद, उमेश पाठक, अरविंद सिंह सेंगर, विरेंद्र विश्वकर्मा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें