केतार : केतार प्रखंड स्थित प्रसिद्ध मां चतुर्भुजी मंदिर के निकट नवजवान संघर्ष मोर्चा द्वारा 85 लाख रुपये की लागत से बननेवाले सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया़. विधायक भानु प्रताप शाही ने आरइओ से राजघाट से भैंसहट घाट तक बननेवाले मरम्मत सह कालीकरण सड़क का शिलान्यास किया़. इसके अलावा केतार मां चतुर्भुजी मंदिर में 20 लाख रुपये की लागत से होनेवाले मंदिर सुंदरीकरण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया.
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि मां चतुर्भुजी मंदिर का इतिहास 400 साल पुराना है़ लेकिन पहली बार इस मंदिर के लिए सरकारी पैसा लाने का कार्य उन्होंने ही अपने कार्यकाल में किया है़ उन्होंने कहा कि महलों मे रहनेवाले लोगों को सूदूरवर्ती केतार प्रखंड का विकास होने से पेट में दर्द हो रहा है. नवजवान संघर्ष मोर्चा केतार में सबसे ज्यादा मजबूत है़. इसलिए सारे प्रत्याशियों की निगाह केतार के लोगों को तोड़ने पर है. सभा की अध्यक्षता कन्हाई प्रसाद तथा संचालन कुण्डल सिंह ने किया़.
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव, कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव, विधायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, शिवकुमार सिंह, बाबूलाल यादव, धीरज कमलापुरी, हेमंत पाठक, राजू सिंह, दिलीप जायसवाल, बीरबल मेहता, मनोज फौजी उपस्थित थे़ इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी छोड़ कर दो लोग नवजवान संघर्ष मोर्चा में शामिल हुए. इनमें बीजडीह निवासी बैजनाथ पासवान और लालबाबू सिंह के नाम शामिल हैं.