19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 फरवरी को 51 जोड़ों की शादी करायेगी पार्टी : भानु

वंशीधर नगर : जंगीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में विधायक भानु प्रताप शाही ने मृतक राजेश्वर साह की पत्नी शांति कुंवर को एक लाख रुपये का चेक सौंपा. शाही ने कहा कि मर्चवार गांव निवासी राजेश्वर साह की मौत पिछले वर्ष बाबा बैजनाथ धाम देवघर से आने के क्रम में रास्ते में बिहार में हो गयी […]

वंशीधर नगर : जंगीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में विधायक भानु प्रताप शाही ने मृतक राजेश्वर साह की पत्नी शांति कुंवर को एक लाख रुपये का चेक सौंपा. शाही ने कहा कि मर्चवार गांव निवासी राजेश्वर साह की मौत पिछले वर्ष बाबा बैजनाथ धाम देवघर से आने के क्रम में रास्ते में बिहार में हो गयी थी. यह पहली घटना है की जब दूसरे प्रदेश में घटना हुई है और झारखंड में मुआवजा मिला.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकानंद अनुदान कोष से मृतक की विधवा को एक लाख रुपया दिया गया. श्री शाही ने कहा कि आगामी 28 फरवरी को नवजवान संघर्ष मोर्चा के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी द्वारा 51 गरीब, असहाय, बेबस, लाचार बहनों की दहेज रहित आदर्श शादी करायी जायेगी.
श्री बंशीधर नगर प्रखंड से पांच गरीब बहन गरबांध की मानती कुमारी, महदेईया की प्रभावती कुमारी, अहिपुरवा की रेखा कुमारी, बंबा गांव की रूबी कुमारी व तुलसीदामर गांव की कुमारी सरिता का चयन आदर्श शादी के लिए किया गया है, जो लोग अलग से लड़का पक्ष को दहेज देंगे, उनकी शादी नहीं करायी जायेगी. आदर्श शादी कराने का मुख्य उद्देश्य दहेज को समाप्त करना है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विभूति भूषण चौबे, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, लालमोहन यादव, विवेकानंद पांडेय, लवली आनंद, महमूद आलम सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें