Advertisement
मैं शादी से खुश नहीं हूं अपहरण का मामला झूठा
गढ़वा : नगरउंटारी थाना के सुलसुलिया गांव से कथित रूप से विवाहिता को बंदूक के बल पर अपहरण करने के मामले में नया मोड़ आ गया है़ इस मामले में विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी से मिलकर इस पूरे प्रकरण से उन्हें अवगत कराया है़ पीड़िता रेखा कुमारी (काल्पनिक नाम) ने अपने परिवारवालों को […]
गढ़वा : नगरउंटारी थाना के सुलसुलिया गांव से कथित रूप से विवाहिता को बंदूक के बल पर अपहरण करने के मामले में नया मोड़ आ गया है़ इस मामले में विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी से मिलकर इस पूरे प्रकरण से उन्हें अवगत कराया है़ पीड़िता रेखा कुमारी (काल्पनिक नाम) ने अपने परिवारवालों को ही कटघरे में खड़ा किया है़ उसने बताया कि उसका किसी ने भी अपहरण नहीं किया है़
वह अपनी मर्जी से अकेले घर से निकलकर दिल्ली चली गयी थी़ उसने बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी जबरन एक 40 साल के उम्रदराज लड़के के साथ कर दी थी़ जबकि उसकी उम्र महज 18 साल आठ माह ही है़ इस वजह से वह शुरू से ही इस शादी का विरोध कर रही थी़ उसने बताया कि उसकी इच्छा के विरुद्ध इसी साल अप्रैल माह में उसकी शादी सेमरा गांव में कर दी गयी थी़
वहां उसे प्रताड़ित भी किया जा रहा था़ इस वजह से वह अपनी इस शादी से काफी दुखित थी़ उसने बताया कि उसके अपहरण का जो आरोप गांव के ही रोहित कुमार चौबे व पंकज ओझा पर लगाया गया है, वह पुरी तरह से झूठा है़ उसने बताया कि वह न तो अपने पिता के साथ रहना चाहती है और न ही पति के साथ़
वह पूरी तरह से अब अकेले अलग रहना चाहती है़ उसने बताया कि स्थानीय पुलिस भी निजी दुश्मनी की वजह से उसके घरवालों के इशारे पर निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है़ उसने कहा है कि वह बालिग है और अपना सही गलत समझती है़ उल्लेखनीय है कि सुलसुलिया गांव निवासी रोहित कुमार चौबे के दादा देवकुमार चौबे का लाइसेंसी बंदूक इस कथित अपहरण का मामला आने के बाद पुलिस ने सीज कर लिया है़
साथ ही नगरउंटारी थाना में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया है़ इधर इस संबंध में एसपी शिवानी तिवारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने युवती का 164 का बयान दर्ज कर लिया है़ आगे की कार्रवाई की जा रही है़ उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सामने आने के बाद ऐहतियात के तौर पर लाइसेंसी बंदूक सीज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement