23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का किया विरोध

रमकंडा : मंगलवार को रमकंडा विधायक प्रतिनिधि रामगृह पांडेय के नेत्तृत्व में ग्रामीणों ने रमकंडा प्रखंड के रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग में सबाने मोड़ से कसमार गांव तक 3.5 किमी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.57 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे सड़क निर्माण कार्य का विरोध किया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप […]

रमकंडा : मंगलवार को रमकंडा विधायक प्रतिनिधि रामगृह पांडेय के नेत्तृत्व में ग्रामीणों ने रमकंडा प्रखंड के रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग में सबाने मोड़ से कसमार गांव तक 3.5 किमी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.57 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे सड़क निर्माण कार्य का विरोध किया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में बनाये जा रहे कलवर्ट में घटिया किस्म के पत्थर का उपयोग हो रहा है. वहीं बालू की गुणवत्ता भी खराब है.
इस तरह की सामग्री से कलवर्ट आनेवाले पहली बरसात भी नहीं झेल पायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही थी. लेकिन घटिया सामग्री के उपयोग के साथ-साथ सड़क में लगाये जा रहे ह्यूम पाइप को बिना पीसीसी के ही लगाकर मिट्टी से ढंक दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर विभागीय अधिकारियों के नहीं रहने का भी आरोप लगाया. विधायक प्रतिनिधि श्री पांडेय ने कहा कि विधायक के काफी प्रयास के बाद उक्त कालीकरण पथ की स्वीकृति दिलायी गयी थी.
लेकिन संवेदक, कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता सहित विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया निर्माण कर करोड़ों रुपये बंदरबाट किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटिया सड़क निर्माण को लेकर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से शिकायत की जायेगी. इस मौके पर ग्रामीण नियल मुंडा, बलेश मुंडा, रामावतार सिंह, पौलुस मुंडा, सुशील मुंडा, राणा मुंडा, मांग मुंडू, राणा सिंह मुंडा, अवधेश प्रसाद, सोनू देवी, राजकुमार विश्वकर्मा, पारस माली, लालजी यादव, उदय प्रसाद, नंदलाल केशरी, सुदामा भुइयां, सुनील कमलापुरी, मुजफ्फर अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें