नगरऊंटारी (गढ़वा) : ठाकुर दयाल देव मानिक राज इंटर महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन तक ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 57 लाख की लागत से बनने वाले पहुंच पथ का शिलान्यास स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने विधिवत भूमि पूजन कर किया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री देव ने कहा कि कॉलेज आपका है, इसे आगे बढ़ाने में हम तन,मन, धन से सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि कॉलेज खोल कर शारदा महेश प्रताप देव ने पुण्य का काम किया है.
कॉलेज खुलने से अब यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा पाने के लिए दूर- दराज नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी से उन्होंने आइआइटी कॉलेज को प्रारंभ कराने की मांग की है. श्री देव ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालय व कॉलेज तो खुल जाते हैं लेकिन पठन-पाठन का कार्य नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि मंत्री ने आइआइटी कॉलेज को स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है कि वृद्धावस्था, विकलांग व विधवा पेंशन के लाभुकों को यह लाभ मिले.
उन्होंने कहा कि अनुमंडल में 10 हजार वृद्धों का पेंशन बन कर तैयार है यह एक अच्छी शुरुआत है. उन्होंने कहा कि मनरेगा में जो भी योजनाएं ली गयी है उसके अलावे बड़े पैमाने पर कूप निर्माण की योजना भी ली गयी है ताकि किसानों को सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि फटहा डैम बन जाने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. उनकी सोच है कि चुनाव से पहले इस योजना की स्वीकृति मिल जाये. विधायक श्री देव ने कहा कि अधौरा में डीप बोर की आवश्यकता है. उग्रवादी प्रभावित क्षेत्र के लिए जो पैसा आता है उस पैसे से अधौरा के हर टोले में एक -एक डीप बोर हो जायेगा ताकि पेयजल संकट दूर हो जाये.
अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य चरित्र निर्माण होना चाहिए. मौके पर शारदा महेश प्रताप देव, महाविद्यालय शासी निकाय की अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, कमलेश्वर पांडेय, रामानंद पांडेय, हजारी प्रसाद, अमर नाथ पांडेय, सुशील कुमार, शिक्षक खुशदील सिंह, मुखिया मथुरा राम, भाजपा नेता कन्हैया चौबे, राणा प्रताप देव, विक्रमा प्रताप देव, सुरेंद्र प्रताप देव, विनय कुमार देव, श्याम चरण शुक्ल, महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.