Advertisement
श्री बंशीधर महोत्सव का समापन, स्थानीय व बॉलीवुड कलाकारों ने लोगों को झुमाया
वंशीधरनगर : श्रीवंशीधर महोत्सव के समापन पर गढ़वा जिले के स्थानीय कलाकार बॉलीवुड के सुपरहिट गायक अमित साना व बांसुरी वादक सुलेमान ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किया. गढ़वा के केंद्रीय विद्यालय की छात्रा समृद्धि ने दमा दम मस्त कलंदर…पत्रकार विजय प्रताप देव ने चला जाता हूं किसी के धुन में धड़कते दिन […]
वंशीधरनगर : श्रीवंशीधर महोत्सव के समापन पर गढ़वा जिले के स्थानीय कलाकार बॉलीवुड के सुपरहिट गायक अमित साना व बांसुरी वादक सुलेमान ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किया. गढ़वा के केंद्रीय विद्यालय की छात्रा समृद्धि ने दमा दम मस्त कलंदर…पत्रकार विजय प्रताप देव ने चला जाता हूं किसी के धुन में धड़कते दिन के तराने लिए…
वंशीधर नगर के विकास कुमार ने गोकुल की हर गली में कान्हा का नाम गूंजे दुनिया में… रामानुज सरस ने नारा गूंजा रे देखो बंशीधर धाम पर… सहित कई गीत स्थानीय कलाकारों ने गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. बांसुरी वादक सुलेमान ने मुस्कुराने की वजह तुम हो जिया जाये ना…, सनम रे सनम रे तू मेरा सनम हुआ रे…, मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है… सहित कई गीत बांसुरी की धुन पर निकाला.
इसके बाद डीसी हर्ष मंगला ने द्वारा बांसुरी वादक सुलेमान का स्वागत गुलदस्ता देकर किया और श्री बंशीधर भगवान की महत्ता बतायी. इसके बाद वृंदावन से आये बृजवासी ब्रदर्स के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की प्रेम कहानी को रासलीला के माध्यम से दर्शकों के बीच प्रस्तुत की और लोगों का मनोरंजन किया.
कार्यक्रम के दौरान सांसद विष्णु दयाल राम डांडिया पकड़कर नाचने लगे. वहीं बॉलीवुड से आये पार्श्व गायक अमित साना ने मुस्कुराने की वजह तुम हो.,दमा दम मस्त कलंदर., तू ही रब तू ही दुआ., लौंग दालश्कारा सहित अनेक दमदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अमित साना का स्वागत सांसद विष्णु दयाल राम ने गुलदस्ता भेंट कर किया.
कार्यक्रम का समापन ढोल ताशा बजा कर किया गया. मौके पर सचेतक राधा कृष्ण किशोर, सांसद बीडी राम, नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी, ट्रस्टी के अध्यक्ष राजेश प्रताप देव, डीसी हर्ष मंगला सपरिवार, एसपी शिवानी तिवारी, डीएसपी नीरज कुमार, एसडीओ कमलेश्वर नारायण, कृषि पदाधिकारी उमेश कुमार, थाना प्रभारी निरंजन कुमार, सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement