धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड के शिवरी गांव में हर घर में एक व्यक्ति बीमार होने की खबर प्रभात खबर द्वारा शुक्रवार को किसी को टीबी, किसी को जख्म नामक खबर प्रकाशित करने के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे विभाग के कर्मियों ने शिवरी चौपाल में स्वास्थ्य शिविर लगा कर दर्जनों लोगों की जांच की गयी.
इस मौके पर डॉ दिनेश सिंह ने कहा कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए विशेष जांच टीम गठित करके उनका समुचित इलाज कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि साधारण बीमारी से ग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंच कर इलाज कराने को कहा है. डॉ सिंह ने कहा कि विभाग अपनी क्षमता के अनुसार लोगों को स्वस्थ रखने की भरपूर कोशिश करेगी. इस मौके पर तकनीशियन रंजीत कुमार, एमपीडब्ल्यू यशवंत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.