22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट के विरोध में विद्यार्थियों ने पांच घंटे रोड जाम किया

कांडी : राजकीयकृत शाहीदेव उच्च विद्यालय खरौंधा के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को मझिआंव-सुंडीपुर मुख्य सड़क को पांच घंटे तक जाम किया. प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ चली लंबी वार्ता के बाद विद्यार्थियों ने जाम हटाया. उल्लेखनीय है कि मंगलवार के दिन में गांव के ही कुछ लोगो ने खरौंधा उच्च विद्यालय के प्रांगण में बच्चों […]

कांडी : राजकीयकृत शाहीदेव उच्च विद्यालय खरौंधा के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को मझिआंव-सुंडीपुर मुख्य सड़क को पांच घंटे तक जाम किया. प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ चली लंबी वार्ता के बाद विद्यार्थियों ने जाम हटाया. उल्लेखनीय है कि मंगलवार के दिन में गांव के ही कुछ लोगो ने खरौंधा उच्च विद्यालय के प्रांगण में बच्चों के साथ मारपीट की थी़ इसमें कई बच्चे घायल हो गये थे.
मारपीट की घटना को लेकर स्कूल के छात्र मनोरंजन कुमार यादव पिता श्लोक यादव ने कांडी थाना में आवेदन देकर खरौंधा निवासी विनोद ओझा, अश्वनी ओझा व मानस ओझा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है़ आवेदन में मनोरंजन कुमार यादव सहित दर्जनों छात्रों ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों द्वारा उनकी गाड़ी में धक्का देने की बात को लेकर वर्ग कक्ष में आकर बुलाया गया़
इसका विरोध करने पर उक्त तीनों ने भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए पिस्तौल लहराया, इससे डर कर सभी बच्चे घर भाग गये़ मनोरंजन कुमार ने आरोप लगाया है कि विद्यालय के शिक्षक व किरानी के सामने यह घटना घटी़ लेकिन किसी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ आवेदन में कहा गया है कि उक्त तीनों लोगों के परिवारों द्वारा विद्यालय परिसर के इर्द-गिर्द नशीले पदार्थ की बिक्री की जाती है.
साथ ही विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राओं के साथ बदसलूकी की जाती है़ कांडी थाना द्वारा दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज बच्चों ने गुरुवार की सुबह आठ बजे से मझिआंव- सुंडीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया़ करीब पांच घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे कांडी बीडीओ गुलाम समदानी, सीओ मो असलम, बीईईओ व एएसआई ददन साह तथा प्रभु मेहता ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम हटवाया़ मौके पर ददन साह ने बच्चों को आश्वासन दिया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है तथा दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है़
इस मौके पर बीडीओ ने मौके पर कहा कि बहुत जल्द विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए चाहरदिवारी का निर्माण कराया जाएगा. इस मौके पर एएसआई प्रभु मेहता, ददन साह, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, गाड़ा खुर्द पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह, मनोज ठाकुर आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें