गढ़वा : मझिआंव थाना के सेमरहत गांव के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर एक समुदाय के विशेष के लोगों पर गांव में शांति व्यवस्था भंग करने एवं तनाव उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. सेमरहत निवासी रामनाथ चंद्रवंशी, तुलसी चौहान, धनंजय चौहान, लल्लू चौहान, अनिता देवी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, धर्मेद्र कुमार, छोटेलाल राम, राजू राम आदि के हस्ताक्षर से दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वहां एक समुदाय विशेष के लोग उनके नवनिर्मित मंदिर में भजन अथवा भक्ति गीत बजाने पर धमकी देकर बंद कर देते हैं.
इस प्रकार उनके धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाया जाता है. आवेदन में कहा गया है कि इसके पूर्व मुहर्रम के जुलूस के दौरान उक्त समुदाय के लोगों ने उनके बच्चों के साथ मारपीट की थी तथा उनके मंदिर में शिवलिंग की स्थापना को लेकर निकाले गये शोभायात्र को ही उन्होंने जबरदस्ती रोक दिया तथा देव स्थल के चबूतरा को उखाड़ कर फेंक दिया. ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो आनेवाले दिनों मे यह तनाव अप्रिय घटना में बदल सकता है.