मझिआंव(गढ़वा) : वन विभाग की बगैर अनुमति के प्रखंड के चंदनी गांव में शिव मंदिर प्रांगण स्थित तालाब सुंदरीकरण व चहारदीवारी निर्माण को लेकर वहां खड़े 25 पेड़ों को काट दिया गया. इसका मूल्य करीब एक लाख रुपये आंका गया है. इस संबंध में मंदिर प्रबंध समिति ने बताया कि उक्त पेड़ मंदिर समिति का था. लेकिन नपं अध्यक्ष सुमित्र देवी उसे कटवा कर अपने आवास पर मंगवा ली है. पेड़ कटवाने के पूर्व उन्होंने समिति से सहमति नहीं ली थी.
पेड़ों की कटाई से लोगों में क्षोभ व्याप्त है. इस मामले में नपं अध्यक्ष सुमित्र देवी ने कहा कि उनके क्षेत्र के अंदर सरकारी भूमि पर लगे हुए पेड़ पर नगर पंचायत का अधिकार है, जिसे कटवाने के लिए उन्हें किसी आदेश की जरूरत नहीं है. इस बीच रेंजर मुन्ना पासवान ने कहा कि गैर मजरूआ भूमि पर पेड़ों की होनेवाली कटाई के लिये अंचल कार्यालय जिम्मेवार है. अंचलाधिकारी नीतीन शिवम ने कहा कि मंदिर परिसर में काटे गये पेड़ के लिए अनुमति नहीं ली गयी थी.