21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंशीधरमंदिर को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करें

गढ़वा : सांसद बीडी राम ने बुधवार को पर्यटन राज्य मंत्री एल्फांस कन्ननथानम से मिलकर गढ़वा जिले के नगरऊंटारी स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र में शामिल करने व कृष्ण सर्किट में शामिल किये जाने की मांग की है़ उन्होंने मंत्री से मिलकर कहा कि राजधानी रांची से 205 किमी की दूरी पर स्थित नगरऊंटारी अनुमंडल […]

गढ़वा : सांसद बीडी राम ने बुधवार को पर्यटन राज्य मंत्री एल्फांस कन्ननथानम से मिलकर गढ़वा जिले के नगरऊंटारी स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र में शामिल करने व कृष्ण सर्किट में शामिल किये जाने की मांग की है़ उन्होंने मंत्री से मिलकर कहा कि राजधानी रांची से 205 किमी की दूरी पर स्थित नगरऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय में 32 मन राधा-कृष्ण के सोने की प्रतिमा पूरी दुनिया में अलौकिक है़
नगरऊंटारी राजपरिवार के संरक्षण में देश- विदेश उक्त मंदिर की ख्याति फैली है़ उन्होंने मंत्री को बताया कि सन 1885 में नगरऊंटारी के राजा भवानी सिंह की विधवा शिवमानी कुंवर के द्वारा उक्त मूर्ति को स्थापित कराया गया था़ तब से अब तक बाबा बंशीधर मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं.
उन्होंने मंत्री से कहा कि वर्ष 2017 में पहली बार यहां बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री के अलावे कई मंत्रियों के साथ उन्होंने भी शिरकत की़ सांसद ने मंत्री को बताया कि 60-70 के दशक में बिरला ग्रुप के द्वारा उक्त मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था़
उन्होंने राज्यमंत्री से मांग की कि स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत चयनित किये जा रहे पर्यटन केंद्रों में बंशीधर मंदिर जैसे अद्भुत और लाखों लोगों के श्रद्धा के इस केंद्र को चयनित करने एवं इसे कृष्ण सर्किट में शामिल किये जाने की मांग की है़ इसके अलावा उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया है कि इस बार महोत्सव को मनाने के लिये पर्यटन एवं संस्कृति विभाग भी आर्थिक सहायता प्रदान करें.
मेराल में ट्रेन ठहराव का मामला सदन में उठाया
बुधवार को सांसद बीडी राम ने लोकसभा नियम 377 के तहत संसदीय क्षेत्र में रेलवे से संबंधित मामले को उठाया़ इसमें गढ़वा जिले के मेराल रेलवे स्टेशन पर टेनों के ठहराव का मामला उठाया़ उन्होंने कहा कि मेराल पूर्वी मध्य रेलवे का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है,लेकिन दुर्भाग्यवश उक्त स्टेशन पर वहां कोई भी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती है़ इसके कारण लोगों को 25 किमी दूर गढ़वा या 15 किमी दूर नगरऊंटारी ट्रेन पकड़ने जाना पड़ता है़ इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें