Advertisement
बस ने ट्रक में मारी टक्कर दस यात्री हुए घायल
गढ़वा : बुधवार को गढ़वा – रंका मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप एक यात्री बस एवं ट्रक की टक्कर में दस लोग घायल हो गये़ घायलों में से कुछ का गढ़वा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया़, जबकिअन्य घायल निजी क्लीनिकों में इलाज कराया़ घायलों में गोदरमाना निवासी इंदु गुप्ता, […]
गढ़वा : बुधवार को गढ़वा – रंका मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप एक यात्री बस एवं ट्रक की टक्कर में दस लोग घायल हो गये़ घायलों में से कुछ का गढ़वा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया़, जबकिअन्य घायल निजी क्लीनिकों में इलाज कराया़
घायलों में गोदरमाना निवासी इंदु गुप्ता, राजन गुप्ता ,कुंदन कुमार, शंकर यादव, प्रसाद राम भुइया आदि का नाम शामिल है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह लगभग 10.30 बजे रंका की ओर से सिंह नामक यात्री बस गढ़वा की ओर आ रही थी. इसी बीच गढ़वा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप बस के चालक ने अपने आगे चल रहे एक ट्रक में घक्का मार दिया़ इससे बस में सवार लोग घायल हो गये़ कुछ घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में लाया गया.
वहीं कुछ घायल खुद से निजी क्लीनिकों में पहुंचकर अपना इलाज कराया़घायल शंकर यादव ने बताया कि वह रंका से गढ़वा आने के लिये बस में सवार हुआ था़ इसी दौरान नारायणपुर के पास बस के आगे चल रहे ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के बाद बस पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें उनके साथ कई और यात्री घायल हो गये़ प्रत्यक्षदशिर्यों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी तथा उसके आगे चल रही ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के बाद उक्त हादसा हुआ़ दुर्घटना में घायल सभी लोग प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर चले गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement