गढ़वा : रोहिणी नक्षत्र की दो दिन हुई बारिश के बाद मौसम फिर से साफ हो चुका है और धूप में पहले जैसी ही तेजी आ गयी है. इसके कारण गढ़वा तथा आसपास के इलाके में गरमी का असर फिर शुरू हो गया है.
दो दिन मौसम खुशनुमा होने पर लोग काफी राहत महसूस कर रहे थे. लेकिन गुरुवार से धूप में उसी तरह का तीखापन व हवा में गरमी से जनजीवन पर असर होने लगा है. यद्यपि रविवार की बारिश को आनेवाले बरसात में अच्छी बारिश होने की किसानों की उम्मीद जगी है.