21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतों तक सेवा पहुंचाना ही उद्देश्य : डॉ कुलदेव

रमकंडा : पिछले मंगलवार को बूढ़ा पहाड़ मुठभेड़ में झारखंड जगुवार का शहीद जवान अजित ओड़या की स्मृति में डॉक्टर्स डे के अवसर पर रविवार को महर्षि वेद ब्यास परिषद गढ़वा व पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में शहीद के गांव चेटे पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि थाना प्रभारी […]

रमकंडा : पिछले मंगलवार को बूढ़ा पहाड़ मुठभेड़ में झारखंड जगुवार का शहीद जवान अजित ओड़या की स्मृति में डॉक्टर्स डे के अवसर पर रविवार को महर्षि वेद ब्यास परिषद गढ़वा व पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में शहीद के गांव चेटे पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक, महर्षि वेद व्यास परिषद के जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी, मुखिया श्रवण प्रसाद, शहीद जवान की पत्नी अनिता टूटी ने शहीद जवान की स्मृति पर पुष्प अर्पित कर किया. इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित ग्रामीणों ने स्मृति पर पुष्प अर्पित कर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान थाना प्रभारी श्री रजक ने कहा कि अजित की शहादत पर हमें गर्व है. देश को दीमक की तरह खोखला करने वाले माओवादियों की लड़ाई में उन्होंने अपनी शहादत दी है. जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. महर्षि वेद व्यास परिसद विद्वत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी ने शहीद जवान अजीत को शत शत नमन करते हुए कहा कि एक वीर पुरुष को खोया है, पर हिम्मत नहीं. अजित ने अपनी वीरता से गांव समाज का नाम रोशन किया है. मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि जहां के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है. वैसे जगहों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जरूरी है, ताकि उन्हें लाभ मिल सके. शिविर में करीब 500 मरीजों का इलाज कर उन्हें दवा उपलब्ध कराया गया.
इस मौके पर महर्षि वेद व्यास परिषद के जिला कोषाध्यक्ष संतोष चौधरी, जिला सचिव सुदामा चौधरी, मुखिया सोमरिया देवी, श्रवण प्रसाद कमलापुरी, समाजसेवी कमलेश कुमार यादव, मुखिया पति सुरेश कोरवा, सतेंद्र बैठा, रविन्द्र प्रसाद, विनोद बैठा, जोसेफ ओड़या, सुखराम टूटी, शिवपाती देवी, देवपति देवी, कन्हाई कोरवा, एलेन देवी, शाहिल नाग, सुखराम ओड़या के अलावे मेडिकल टीम में फेयाज अंसारी, विजय यादव उपस्थित थे
इलाज कराने पहुंची शहीद की पत्नी : रविवार को शहीद जवान की स्मृति में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में शहीद जवान अजित ओड़या की पत्नी अनिता टूटी अपना इलाज कराने पहुंची. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की. इसके साथ ही उनके बीपी आदि की जांच कर उन्हें दवा दी गयी. शहीद की पत्नी ने डॉ को बताया कि उन्हें बेचैनी सा लगता है. डॉ श्री चौधरी ने उन्हें इस परिस्थिति में धैर्यपूर्वक रहने की बात कहते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की. वहीं उन्हें सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें