नगरऊंटारी (गढ़वा) : शहर के बीच स्थित सरकारी जमीन (गैरमजरूआ मालिक) पर कब्जे का सिलसिला जारी है. ऐसा ही एक मामला एनएच 75 के किनारे स्थित भारतीय स्टेट बैंक के वर्तमान भवन के पूरब स्थित भूखंड पर नजर आया.
3.16 एकड़ में फैले उक्त करोड़ों रुपये की भूमि (खाता नंबर नौ, प्लॉट चार, तीन छह) के एक खंड पर शनिवार को अहले सुबह शहर के एक व्यवसायी द्वारा जेसीबी लगा कर नींव खोदने के लिए सफाई की जा रही थी.
इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. रविवार को भी खुदाई का कार्य जारी रहा. जबकि निवर्तमान अनुमंडलाधिकारी प्रभा कुमारी गुप्ता द्वारा उक्त भूखंड पर बस स्टैंड निर्माण हेतु एक बोर्ड लगवा दिया गया था. इस बोर्ड को हटा दिया गया. हटाने के बाद इस संबंध में तत्कालीन अंचलाधिकारी द्वारा आयुक्त को पत्र (पत्रंक 589, दिनांक 24 नवंबर 2005) प्रेषित कर इसकी जानकारी दी गयी थी.
इस संबंध में तत्कालीन अंचलाधिकारी ने स्थानीय थाने में कांड भी दर्ज कराया था. उक्त भूखंड से संबंधित मामला (रेवेन्यू रिविजन नंबर 123/1993) भी चल रहा है. इन सभी तथ्यों को दरकिनार करते हुए उक्त व्यवसायी द्वारा अवैध कब्जा का प्रयास जारी है. इसका विरोध स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है.