ग्राम स्वरोजगार योजना
Advertisement
फेज-टू के लिए जिले के 437 गांव चिह्नित : डीसी
ग्राम स्वरोजगार योजना गढ़वा : जिलास्तरीय परामर्शदात्री व समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई. समाहरणालय स्थित कान्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से ग्राम स्वरोजगार योजना फेज-टू के लक्ष्य को पूरा करने पर चर्चा की गयी़ उपायुक्त ने बैंककर्मियों को बताया कि फेज-टू में […]
गढ़वा : जिलास्तरीय परामर्शदात्री व समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई. समाहरणालय स्थित कान्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से ग्राम स्वरोजगार योजना फेज-टू के लक्ष्य को पूरा करने पर चर्चा की गयी़ उपायुक्त ने बैंककर्मियों को बताया कि फेज-टू में जिले के 437 गांवों को लिया गया है़ इन गांवों के शत-प्रतिशत लोगों का जनधन खाता खोलना है़ इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमंत्री बीमा योजना आदि का लाभ इन गांव के सभी लोगों को उपलब्ध कराना है़ बैठक में सभी बैंकों के प्रबंधकों व उनके नियंत्रकों को उनके पोषक क्षेत्र से संबंधित गांव आवंटित किया गया़
उपायुक्त ने कहा कि 1000 से ज्यादा की आबादीवाले गांवों को इसके लिए चुना गया है़ सभी बैंककर्मियों को 15 जून को हर हाल में अपना-अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसकी सूची अग्रणी बैंक प्रबंधकों को सौंप दे़ं इसी तरह बैठक में वैसे क्षेत्र जहां बैंकिंग सेवा उपलब्ध नहीं है, वहां सीएसपी खोलने के निर्देश दिये गये़ चिनियां मोड़ के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की पीबी शाखा का विलय मुख्य शाखा में करने का भी निर्णय लिया गया़ कहा गया कि इस शाखा की उपलब्धि संतोषजनक नहीं है़
जिले का सीडी रेसियो 42.09 प्रतिशत हुआ : इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी़ इसमें सीडी रेसियो की समीक्षा करते हुए पाया गया कि तृतीय तिमाही में जहां जिले का सीडी रेसियो 41.47 था़ वह अब बढ़ कर चतुर्थ तिमाही में 42.09 हो गया है़ बैठक में उपायुक्त ने कहा कि ग्राम विकास समिति का गठन सभी गांवों में किया जा रहा है़ यह समिति कॉपरेटिव सोसाइटी की तरह काम करेगा़ इसलिए सभी बैंककर्मी उनका खाता खोलने में सजगता दिखाये़ं ग्राम विकास समिति के खाते में केंद्र सरकार की ओर से गांवों के विकास की राशि भेजी जायेगी़ बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने कहा कि करीब 19 हजार बच्चों का खाता खोलने के लिए भेजा गया फार्म विभिन्न बैंकों में लंबित पड़ा हुआ है़ इस पर बैंककर्मियों ने कहा कि नियम व फार्म का प्रारूप बदलने की वजह से खाता खोलने का काम लंबित रखा गया है़ इसलिए अब नये स्थान नये फार्म भरकर बैंक में जमा करने होंगे, तभी खाता खोली जा सकेगी़ इस अवसर पर उपविकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, आरबीआइ के एजीएम अमरेंद्र कुमार गुप्ता, एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक डीपी सिंह, प्रभारी एलडीएम मुन्ना प्रसाद, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, रामलखन राम, नाबार्ड डीडीएम लक्ष्मण कुमार, वनांचल ग्रामीण बैंक के जयप्रकाश नारायण आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement