खरौंधी(गढ़वा) : प्रखंड कार्यालय में आयोजित मेरा अधिकार मेरे साथ शिविर के तहत बुधवार की शाम उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने यहां पहुंच कर इसका जायजा लिया. उपायुक्त ने इस दौरान नये भवन का निरीक्षण कर कहा कि इस माह के अंत तक कार्यालय भवन का उदघाटन कर दिया जायेगा.
उपायुक्त ने ग्रामीण कुंती देवी की शिकायत पर बीडीओ को उसका पेंशन डाकघर में तत्काल खुलवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मनरेगा मद में 3.35 करोड़ की योजना प्रखंड के लिये आवंटित की गयी है. इसमें डेढ़ करोड़ की राशि से सिर्फ कूप का निर्माण कराया जाना है.
नये भवन के निरीक्षण के दौरान भवन के लिये भूमिदाता जितेंद्र यादव एवं शंभु यादव को उन्होंने नौकरी देने का आश्वासन दिया. मौके पर उपस्थित विधायक अनंत प्रताप देव ने सभी योजनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय के बाद प्रत्येक सोमवार को पंचायत स्तर पर भी शिविर लगाया जायेगा. इस मौके पर एसडीओ अरुण एक्का, बसंत कुमार यादव, एमओ रामप्रसाद सिंह, धर्मराज पासवान, रामवृक्ष पाल, देवदत्त प्रसाद, देवंत गुप्ता,अरुण सिंह, विश्वनाथ राम आदि उपस्थित थे.