गढ़वा : जिले के रमना थाना क्षेत्र के बहियार खूर्द गांव निवासी परवेज आलम पत्नी व दो बच्चों की बरामदगी के लिए भटक रहा है़ उसकी पत्नी अफसाना बीबी व छह साल के पुत्र एहसान रजा व आठ साल की पुत्री सोहना खातून 16 मार्च से गायब है़ इसको लेकर रमना थाना में परवेज आलम ने मामला भी दर्ज किया है़ लेकिन करीब दो माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है़ परवेज ने दर्ज प्राथमिकी में सोनेहारा गांव निवासी उखमजी अंसारी के पुत्र मोजिब अंसारी पर अपहरण का आरोप लगाया है़ उसने कहा है
कि उसकी पत्नी के नैहर जाने के क्रम में रास्ते में मोजिब अंसारी ने अपहरण कर लिया है़ इस घटना में बहियार निवासी नवीजान अंसारी एवं सोनेहारा के सदर सबीर अंसारी की संलिप्तता का भी आरोप लगाया है़ पुलिस की ओर से सार्थक पहल नहीं होने पर परवेज आलम ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर पत्नी व बच्चों की बरामदगी की गुहार लगायी है़ आवेदन में परवेज ने कहा है कि उसे पता लगा है कि उसकी पत्नी व बच्चों को गुजरात के जामनगर में रखा गया है़ उसने अपनी पत्नी व बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग की है़