21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की महिला-पुरुष कुश्ती की टीम पुणे पहुंची

गढ़वा : दो मई से पुणे के बेलवाड़ी में आयोजित छठा सीनियर नेशनल महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड राज्य से खिलाड़ियों का एक दल पुणे पहुंचा. विदित हो कि छठा सीनियर, जूनियर व सब जूनियर महिला -पुरुष कुश्ती (बेल्ट स्टाइल व मास स्टाइल ) चैंपियनशिप 2018 का आयोजन 2-5 मई तक […]

गढ़वा : दो मई से पुणे के बेलवाड़ी में आयोजित छठा सीनियर नेशनल महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड राज्य से खिलाड़ियों का एक दल पुणे पहुंचा. विदित हो कि छठा सीनियर, जूनियर व सब जूनियर महिला -पुरुष कुश्ती (बेल्ट स्टाइल व मास स्टाइल ) चैंपियनशिप 2018 का आयोजन 2-5 मई तक बेलवाड़ी पुणे में आयोजित किया गया है़

इसमें झारखंड राज्य की ओर से भेजी गयी टीम में 38 किलो भार वर्ग में पूजा कुमारी, 42 किलो भार वर्ग में चंचला कुमारी, 46 किलो भार वर्ग में अंजलि कुमारी, 56 किलो भार वर्ग में प्रियंका कुमारी, 48 किलो भार वर्ग में प्रियंका विश्वकर्मा, 53 किलो भार वर्ग में प्रगति विश्वकर्मा, पुरुष वर्ग में 65 किलो भार वर्ग में राहुल पासवान, 74 किलो भार वर्ग में अमरजीत सिंह, 86 किलो भार वर्ग में कुश कुमार व तजींद्र सिंह शामिल है़ टीम के मैनेजर के रूप में अमित कुमार यादव को भेजा गया है़ वहीं चैंपियनशीप को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए झारखंड राज्य के दो सीनियर राष्ट्रीय रेफरी उपासना विश्वकर्मा व किशोर कुणाल भी टीम के साथ पुणे भेजे गये है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें