Advertisement
बीडीओ ने महिला को दी नयी जिंदगी, बच्चे को लिया गोद
ससुरालवालों ने त्याग दिया था विक्षिप्त महिला को जुड़वनिया गांव निवासी नरेश राम की पुत्री शादी के बाद हो गयी थी विक्षिप्त बीडीओ ने सीडब्ल्यूसी के माध्यम से रिनपास भेजकर अपने खर्च पर कराया इलाज भवनाथपुर : भवनाथपुर बीडीओ विशाल कुमार की संवेदनशीलता के कारण लगभग साल भर पूर्व विक्षिप्त हो चुकी महिला स्वस्थ होकर […]
ससुरालवालों ने त्याग दिया था विक्षिप्त महिला को
जुड़वनिया गांव निवासी नरेश राम की पुत्री शादी के बाद हो गयी थी विक्षिप्त
बीडीओ ने सीडब्ल्यूसी के माध्यम से रिनपास भेजकर अपने खर्च पर कराया इलाज
भवनाथपुर : भवनाथपुर बीडीओ विशाल कुमार की संवेदनशीलता के कारण लगभग साल भर पूर्व विक्षिप्त हो चुकी महिला स्वस्थ होकर पुन : अपना जीवनयापन करने योग्य बन गयी है. विदित हो कि पिछले एक साल पहले प्रखंड के मकरी जुड़वनिया गांव निवासी नरेश राम की पत्नी विक्षिप्त हो गयी थी. इसके कारण उसके परिवार के लोगों ने छोड़ दिया था.
विक्षिप्त महिला अपने बच्चे के साथ भवनाथपुर में यत्र-तत्र भटक रही थी. विक्षिप्त महिला की खबर को उस समय प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
खबर पढ़ने के बाद बीडीओ विशाल कुमार ने पिछले 12 जनवरी 2017 को उक्त महिला को गढ़वा बाल कल्याण समिति को सौंप दिया था. लेकिन वहां से विक्षिप्त महिला भागकर पुनः भवनाथपुर आ गयी थी. महिला को सीडब्ल्यूसी की निगरानी से भागकर पुन: भवनाथपुर आने की भी खबर पुन: प्रभात खबर में छपी थी. इसके बाद पुनः बीडीओ ने उक्त महिला को गढ़वा सीडब्ल्यूसी भेजा, जहां पदाधिकारियों ने उक्त महिला का इलाज कराने के लिये उसके पिता तेजन राम की देखरेख में रिनपास रांची भेजा. रिनपास में इलाज में हुए सभी खर्च को बीडीओ विशाल कुमार ने स्वयं वहन किया. इलाज कारगर हुआ और महिला एक साल के अंदर वहां से स्वस्थ होकर अपने पिता के साथ घर लौटी.
महिला की शादी खरौंधी प्रखंड की सीमा से सटे यूपी के कोन में हुई थी. वह महिला कोन स्थित अपने ससुराल में अब खुशहाली से रह रही है. स्वस्थ होने के बाद उक्त महिला ने अपनेपिता के साथ बीडीओ से मिलनेपहुंची हुई थी. दोनों ने सहयोग केलिये बीडीओ के प्रति आभार व्यक्त किया. बीडीओ भी विक्षिप्त महिला को स्वस्थ देख खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
बीडीओ ने उक्त महिला के बच्चे को गोद लेकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की. साथ ही उन्होंने उक्त बच्चे को बालिग होने तक शिक्षा, स्वास्थ्य सहित जीवनयापन के अन्य सभी खर्च वहन करने की बात कही. बीडीओ ने कहा कि इस पुनीत कार्य करके उन्हें आंतरिक रूप से खुशी मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement