Advertisement
शहर में जारी है बालू की तस्करी
सीएस के आदेश की हो रही है अवहेलना वंशीधर नगर : झारखंड सरकार द्वारा राज्य से बाहर बालू ले जाने पर सख्ती से रोक लगाए जाने के बावजूद सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में अवैध तरीके से बालू ले जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की रात खनन विभाग […]
सीएस के आदेश की हो रही है अवहेलना
वंशीधर नगर : झारखंड सरकार द्वारा राज्य से बाहर बालू ले जाने पर सख्ती से रोक लगाए जाने के बावजूद सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में अवैध तरीके से बालू ले जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की रात खनन विभाग की सूचना पर पुलिस ने अवैध तरीके से उत्तर प्रदेश बालू लेकर जा रहे 10 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा है, जबकि गत् छह फरवरी को ही राज्य के मुख्य सचिव द्वारा राज्य से बाहर बालू ले जाने पर रोक लगाया गया है.
बावजूद संबंधित विभाग व प्रशासन के सहयोग से बालू माफिया धड़ल्ले से बालू सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में भेज रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को आवास बनाने के लिए भी बालू नहीं मिल पा रहा है. किसी तरह लाभुक बालू का प्रबंध कर आवास निर्माण के लिए लाते हैं, तो पुलिस पकड़ कर प्राथमिक दर्ज कर चालक को जेल भेज देती है.
लेकिन रोक के बावजूद अवैध तरीके से फर्जी कागजात के सहारे दूसरे राज्य में जा रहे बालू लदे ट्रकों पर पुलिस मुकदमा नहीं करती है. बताया जाता है कि राज्य से बाहर जा रहे बालू पर सबका सुविधा शुल्क बंधा हुआ है. यदि गढ़वा जिला से बालू बाहर जाने का सिलसिला जारी रहा, तो आने वाले दिनों में जिले में चलने वाली विकास योजनाओं के लिए अधिक मूल्य देकर दूसरे प्रदेशों से बालू लाना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement