28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू उठाव व पत्थर तोड़ाई पर रोक लगाने की मांग

सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार उपाध्याय ने पीएम व सीएम को पत्र लिखा गढ़वा. सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार उपाध्याय ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को मांगपत्र प्रेषित किया है़इसमें उन्होंने कहा है कि गढ़वा जिले में खनन विभाग द्वारा जिस प्रकार से अवैध बालू का उठाव एवं पत्थर की तोड़ाई करायी जा रही है, उससे जल्द ही […]

सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार उपाध्याय ने पीएम व सीएम को पत्र लिखा

गढ़वा. सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार उपाध्याय ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को मांगपत्र प्रेषित किया है़इसमें उन्होंने कहा है कि गढ़वा जिले में खनन विभाग द्वारा जिस प्रकार से अवैध बालू का उठाव एवं पत्थर की तोड़ाई करायी जा रही है, उससे जल्द ही गढ़वा जिले में भयावह स्थिति उत्पन्न होनेवाली है़ श्री उपाध्याय ने आवेदन में लिखा है कि विभाग की ओर से लिखित रूप से मात्र 19 घाट ही बंदोबस्त किये गये हैं, लेकिन अवैध तरीके से जिले में करीब 50 जगह जिसमें दानरो, बांकी, कोयल, सोन आदि शामिल हैं, बालू का उठाव हो रहा है़

खनन विभाग ने अभी तक एक भी मामले में अपनी ओर से कार्रवाई नहीं की है़ खनन विभाग सिर्फ उन्हीं मामलों पर कार्रवाई करता है,जिसमें उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक या अन्य बड़े अधिकारी हस्तक्षेप करते हों. बिना वरीय अधिकारियों के निर्देश के विभाग द्वारा अपनी ओर से एक भी अवैध उत्खनन को रोकने का प्रयास नहीं किया गया है़ इससे यह साबित होता है कि विभाग के अधिकारी इसे बढ़ावा दे रहे हैं और स्वयं भी इसमें संलिप्त हैं.

श्री उपाध्याय ने वनक्षेत्र एवं बिना लीज वाले पहाड़ों से भी पत्थर की तोड़ाई किये जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि जिले में मात्र 45 क्रशर ही निबंधित हैं.लेकिन कई क्रशर अवैध चल रहे हैं. उन्होंने विशुनपुरा में बालू उठाव को लेकर चार लोगों के हत्या के मामले के लिये भी विभाग को जिम्मेवार बताया है़ उन्होंने कहा कि इसी तरह की स्थिति बाजूडीह घाट में होनेवाली है़ जहां विभाग जबरन खनन कराना चाह रहा है़ उन्होंने जनहित में इस पर रोक लगाने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें