Advertisement
बजट : किसी ने सराहा, तो किसी ने गरीब विरोधी बताया
गढ़वा : गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा बजट प्रस्तुत किये जाने के बाद गढ़वा में लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है़ व्यवसायी सुनील बिहारी ने कहा कि बजट में महंगाई के अनुरूप स्लैब में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है़ गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को इससे कोई लाभ नहीं है़ झाविमो के जिलाध्यक्ष […]
गढ़वा : गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा बजट प्रस्तुत किये जाने के बाद गढ़वा में लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है़ व्यवसायी सुनील बिहारी ने कहा कि बजट में महंगाई के अनुरूप स्लैब में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है़ गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को इससे कोई लाभ नहीं है़ झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के आम बजट से झारखंड के लोगों को झटका लगा है़
मध्यम वर्ग के लोगों को महंगाई से नहीं उबारा गया है और युवा वर्ग को नौकरी देने का वादा फिर जुमला साबित हुआ़ उन्होंने कहा कि बजट में पलामू प्रमंडल की समस्या के समाधन का कोई जिक्र नहीं है़ मध्यम वर्ग को विभिन्न टैक्स में छूट न देकर कमर तोड़ दी गयी है़
भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि यह बजट किसानों के हित में है़ इस बजट से किसान के अलावे अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा़ उन्होंने कहा कि केंद्र का आम बजट सभी के हित में तैयार किया गया है़
इससे झारखंड के लोगों को भी लाभ मिलेगा़ समाजशास्त्री मनीष तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि आम बजट में बेरोजगारी, गरीबी एवं महंगाई कम करने का कोई प्रावधान नहीं है़ इसमें गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को फिर से ठगा गया है़ बजट में मुख्य समस्याओं के समाधान के बदले पुरानी बातों को ही दोहराया गया है़ भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी ने कहा कि यह बजट गरीब, किसान व नवजवानों की आकांक्षाओं को पूरा करनेवाला है़
इससे सभी वर्ग सशक्त होंगे़ ईज आफ डूईंग के माध्यम से रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अलख निरंजन चौबे ने कहा कि यह आम बजट पूरी तरह से आम लोगों के प्रतिकूल है़ इससे न तो किसानों को कोई फायदा होनेवाला है और न ही व्यवसायी व बेरोजगारों को़ नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि केंद्र द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट पूरी तरह संतुलित है़ इस बजट में कृषि एवं गांव के विकास पर जोर दिया गया है, जो पूरी तरह सामयिक है़ कृषि एवं गांव के विकास से ही देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement