Advertisement
मस्टर रोल बनाकर फर्जी तरीके से 2.75 रुपये लाख की निकासी
भवनाथपुर : प्रखंड की अरसली दक्षिणी पंचायत में बुधवार को मनरेगा जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत में व्यापक पैमाने पर हुई अनियमितता का मामला सामने आने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया़ जन सुनवाई में 63 मनरेगा जॉब कार्डधारियों के काम नहीं करने के बावजूद मस्टर रोल बनाकर फर्जी तरीके से […]
भवनाथपुर : प्रखंड की अरसली दक्षिणी पंचायत में बुधवार को मनरेगा जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत में व्यापक पैमाने पर हुई अनियमितता का मामला सामने आने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया़
जन सुनवाई में 63 मनरेगा जॉब कार्डधारियों के काम नहीं करने के बावजूद मस्टर रोल बनाकर फर्जी तरीके से लगभग सवा दो हजार कार्य दिवस के करीब 2.75 लाख रुपये राशि की निकासी का मामला प्रकाश में आया. उक्त कार्यक्रम में मजदूरों ने आरोप लगाया कि पंचायत में कभी मजदूर दिवस नहीं मनाया जाता है, मजदूरी नियम संबंधी जानकारी भी नहीं दी जाती. जन सुनवाई के दौरान शौचालय निर्माण में भी व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ. इसमें छह लाभुकों का शौचालय निर्माण शुरू ही नहीं होने एवं आठ लाभुकों के अपूर्ण शौचालय के बावजूद पूर्ण निकासी कर योजना की राशि की बंदरबांट कर ली गयी. इतनी भारी मात्रा में गड़बड़ी मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित दिखे.
14वें वित्त से मनरेगा से हुई कार्यों का जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सिंदुरिया पंचायत में फर्जी निकासी एवं चापानल के लिये कम बोर का मुद्दा छाया रहा. अंकेक्षण दल को पूछताछ में पंचायत में दर्जन से अधिक चापाकल के बोर 90 से 165 फिट होने की जानकारी मिली.
ग्रामीणों के सख्त रवैये के बाद मुखिया राजेश गुप्ता ने चापाकल बोर में हुई धांधली के लिये संबंधित अभियंता को जिम्मेवार ठहराया.उपस्थित लोगों द्वारा मौके पर ही फैसले की मांग को दरकिनार करते हुए जूरी दल ने इस मुद्दे को प्रखंड जनसुनवाई के हवाले किया.
सुगन उरांव, असुर अगरिया, ललिता देवी, पौलुस मुंडा सहित 10 लोगों का जॉब कार्ड नहीं होने के बावजूद मनरेगा अंतर्गत हुए कार्यों में इनके नाम से फर्जी निकासी का भी मुद्दा गरमाया. केवल सुगन उरांव ही जनसुनवाई के दौरान उपस्थित थे. इस कारण मुखिया को सुगन उरांव का जॉब कार्ड देने एवं जॉब कार्ड रखने वाले को 1000 रु फाइन वसूलने का निर्देश दिया.
शमीम अंसारी के दुबई में होने के बावजूद मस्टररोल में उक्त व्यक्ति के नाम कार्य दिखाकर फर्जी निकासी का भी मामला परिजनों द्वारा उठाया गया. किंतु जनसुनवाई के दौरान उक्त व्यक्ति के उपस्थित न होने पर इसे टाल दिया गया. दोनों आंख से दिव्यांग शिव कुमार साह ने कंबल, मच्छरदानी व चापाकल नहीं मिलने की शिकायत की.
इस पर मुखिया राजेश गुप्ता ने कहा कि उनके पास जो आयेगा उसी को देंगे .जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जूरी दल में बीडीसी मीना देवी,पशुपालन पदाधिकारी सनत कुमार पांडे,समाजसेवी ददुली साह, मजदूर कमलेश कुमार एवं उर्मिला देवी, सामाजिक आंकेक्षण दल के गिरधारी साह नीलम देवी, बिंदु देवी,सुनील कुमार,पार्वती कुमारी ममता कुमारी,अमरेश चन्द्र, तुलसी प्रजापति मुखिया राजेश गुप्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement