मेराल : मेराल प्रखंड में धान क्रय केंद्र का उदघाटन अंचलाधिकारी राकेश सहाय एवं प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया. इस धान क्रय केंद्र में आठ पंचायत तेनार, मेराल पूर्वी, मेराल पश्चिमी, लोवादाग, पढुआ, गोन्दा, करकोमा, संगबरिया शामिल हैं. धान बिक्री की शुरुआत तेनार गांव निवासी अजय प्रसाद गुप्ता ने 281 क्विंटल धान बेच कर की.
वहीं अंचलाधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसानों को धान बेचने मे परेशानी नहीं होनी चाहिए. मुखिया प्रतिनिधि जैनेंद्र कुमार सिंह ने धान की अधिक खरीद होने की स्थिति में अपने गोदाम एवं पंचायत भवन की हॉल नि:शुल्क देने की घोषणा की. प्रमुख ने कहा कि उनके प्रयास से किसान हित को देखते हुए प्रखंड के तेनार, पेशका, विकताम पैक्स मे धान क्रय केंद्र खुलवाया गया है.
उन्होंने कहा कि हासनदाग, रेजो, बाना, गेरुआ गांव का क्रय केंद्र पेशका पैक्स मे गलत तरीके से हो गया है.उक्त सभी गांव की दूरी तेनार पैक्स से 10 किलोमीटर है जबकि पेशका पैक्स की दूरी लगभग 30 किलोमीटर होता है.इसके लिए वे उक्त गांव का नाम तेनार पैक्स मे सम्मिलित कराने के लिए जिला खाद्यापूर्ति पदाधिकारी से बात करेंगे. इस अवसर पर प्रखंड प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार शुक्ला, बीडीसी उजेश राम, समाजसेवी अजय प्रसाद गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, मोहम्मद जहूर, विनोद सिंह, राजू सिंह, जगदीश राम सहित काफी संख्या मे किसान उपस्थित थे.