Advertisement
चचेरे भाई ने हमला कर घायल किया
मझिआंव. मझिआंव थाना क्षेत्र के तलसबरिया गांव निवासी स्व लक्ष्मण पासवान के पुत्र शिवनाथ पासवान 55वर्ष को उसी के अपने चचेरे भाई जनेश्वर पासवान एवं सुचित पासवान ने मंगलवार को दिन में 11बजे मारकर लोका के समीप जंगल में एक झाड़ी में फेंक दिया और मरा हुआ जानकर घर वापस लौट गए़ जब दो घंटे […]
मझिआंव. मझिआंव थाना क्षेत्र के तलसबरिया गांव निवासी स्व लक्ष्मण पासवान के पुत्र शिवनाथ पासवान 55वर्ष को उसी के अपने चचेरे भाई जनेश्वर पासवान एवं सुचित पासवान ने मंगलवार को दिन में 11बजे मारकर लोका के समीप जंगल में एक झाड़ी में फेंक दिया और मरा हुआ जानकर घर वापस लौट गए़ जब दो घंटे के बाद शिवनाथ को होश आया, तो उसने मोबाइल फोन पर अपने घर वालों को सूचना दिया़ इसके बाद लगभग डेढ़ बजे उसके परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया़ उसके माथे की टूट चुकी हड्डी को देखते हुए चिकित्सक द्वारा बेहतर चिकित्सा के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया़ घायल ने बताया कि भगवान ने उसे बचा लिया,नहीं तो चचेरे भाइयों ने तो मेरी हत्या कर फेंक ही दिया था़
मंगलवार सुबह मेरे दोनों चचेरे भाइयों ने कहा कि चलो जंगल घूमने़ और उधर से कुछ लकड़ी भी ले आयेंगे़ वह उन लोगों का छल कपट समझ नहीं सका और साथ में चल दिया और जंगल में पहुंचने पर उन लोगों ने पीछे से लाठी से मेरे माथे पर जोर से मारा और मैं अपना होश खो बैठा़ जब होश आया तो किसी तरह अपने पॉकेट से मोबाइल निकालकर घर फोन किया. घायल ने कहा कि मेरे चचेरे भाई मेरी पत्नी को डायन समझते हैं और कोई बीमार पड़ता है, तो सोचते हैं कि मेरी पत्नी ने जादू से बीमार कर दिया़ काफी पहले घरेलू विवाद हुआ था. लेकिन मैं नहीं समझ सका कि वे लोग मुझे इतना बड़ा दुश्मन समझते होंगे़ बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement