23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी योजना को नयी दिखा कर निकाल लिये 4.95 लाख रुपये

मझिआंव: मझिआंव प्रखंड के खरसोता पंचायत के खरसोता गांव के पहाड़ी टोला पर वित्तीय वर्ष 2010-11 में जवाहर रोजगार योजना के माध्यम से बने नाली पर ही वर्ष 2014-15 में मनरेगा योजना से स्वास्थ्य उपकेंद्र से श्मसान घाट तक नाली निर्माण दिखा कर गांव के ही मेठ विनोद मेहता व पदाधिकारियों की मिलीभगत से 4.95 […]

मझिआंव: मझिआंव प्रखंड के खरसोता पंचायत के खरसोता गांव के पहाड़ी टोला पर वित्तीय वर्ष 2010-11 में जवाहर रोजगार योजना के माध्यम से बने नाली पर ही वर्ष 2014-15 में मनरेगा योजना से स्वास्थ्य उपकेंद्र से श्मसान घाट तक नाली निर्माण दिखा कर गांव के ही मेठ विनोद मेहता व पदाधिकारियों की मिलीभगत से 4.95 लाख रुपये निकासी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.


विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में जवाहर रोजगार योजना से मेठ सह पूर्व मुखिया विजय मेहता ने स्वास्थ्य उप केंद्र के पास 99 हजार रुपये की राशि से नाली निर्माण कार्य कराया था. उक्त नाली का प्लास्टर उखड़ गया था तथा कहीं कहीं से ईंट भी उखड़ गया था. उसी नाली पर वर्ष 2014-15 में मनरेगाकर्मियों की मिलीभगत से स्वास्थ्य उप केंद्र से श्मसान घाट तक नाली निर्माण की स्वीकृति करायी गयी और मुखिया, कनीय अभियंता सहित प्रखंड कार्यालय कर्मियों को मिलाकर क्षतिग्रस्त नाली को ठीक कर फर्जीवाड़ा कर राशि निकाल ली गयी.

जब ग्रामीणों ने तत्कालीन बीडीओ नितिन शिवम से शिकायत की, तो उनके द्वारा जांच में आरोप सही पाया गया. नाली की लंबाई भी 200 फीट कम पायी गयी. लेकिन बीडीओ नितिन शिवम द्वारा मेठ व फर्जीवाड़ा से संबंधित लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर केवल 200 फीट अधूरे नाली को पूरा करने का निर्देश दिया. सबसे दिलचस्प बात यह पाया गया कि 200फीट बाकी नाली तो नहीं बनी, लेकिन सारी राशि निकाल ली गयी और सरकारी राशि का बंदरबांट हो गया. इसके बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने 26 अगस्त 2017 को पुनः नये बीडीओ अमरेन डांग के पास मौखिक रूप से पूर्व बीडीओ के जांच का हवाला देते हुए शिकायत शिकायत की गयी.उनके द्वारा पुनः जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी इस पर कोई सार्थक पहल नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें