बालूमाथ : देवनारायण कांप्लेक्स में माओवादियों द्वारा आग लगाने के बाद जिस स्थल पर चार मोटरसाइकिल व एक बोलेरो जल कर नष्ट हुई, उसी के बगल में दो मारूति कार व दर्जनों मोटरसाइकिल लगी हुई थी. इसके अलावा बीस बड़ी बैटरी भी रखी हुई थी. जानकारों का मानना है कि यदि शेष बची गाड़ी, मोटरसाइकिल में आग लग जाती, तो एक बड़ा हादसा होने की आशंका थी.
आग लगने के बाद कांप्लेक्स में सो रहे वनांचल ग्रामीण बैंक के कैशियर मो अब्दाल जैदी कर्मचारी कुंदन कुमार, टाटा कंपनी के अभय कुमार आधुनिक ग्रुप के मिथलेश सिंह, पंकर कुमार सिंह, सुरेश कुमार, अमरेंद्र पांडेय, अमित प्रमाणित, राहुल मिश्र, अनिल कुमार, शंकर उरांव, बलराम उरांव, अंतरिक्ष त्रिपाठी, धीरज कुमार, कांप्लेक्स के स्टाफ द्वारिका प्रसाद, निजी चिकित्सक डॉ हेसामुदीन समेत कई लोगों ने छत से कूद कर जान बचायी. छत से कूदने के दौरान अमरेंद्र पांडेय के दोनां पैर फ्रैर कर गया. पंकज सिंह को खिड़की तोड़ कर बाहर निकाला गया. ज्ञात हो कि इस कांप्लेक्स में वनांनचल ग्रामीण बैंक, सहारा इंडिया, वेलफेयर नन बैंकिंग, आधुनिक ग्रुप, टाटा कंपनी का कार्यालय, स्वयं सेवी संस्था समाज प्रगति केंद्र संचालित है.
विक्की श्रृंगार स्टोर, चांदनी ब्यूटी पार्लर, मन पसंद श्रृंगार स्टोर, न्यू स्टाइल टेलर, सबीहा फर्नीचर समेत कई दुकाने हैं. पार्किंग मंहगी पड़ी : बालूमाथ मकईयाटांड़ निवासी मो एराज खान ने अपना बोलेरो (जेएच 19 ए 4646) को देवनारायण कांप्लेक्स में पार्किंग कर अपने रिश्तेदार के यहां समारोह में गये थे. इसी बीच माओवादियों द्वारा लगायी गयी. आग से उनकी बोलेरो जल कर नष्ट हो गयी.