गढ़वा : मंगलवार से गढ़वा के तापमान में आयी गिरावट के बाद ठंड का बढ़ना शुरू हो गया है़ दो दिनों में शहर का तापमान 24 से घटकर 19 पर पहुंच गया है. साथ ही पछुआ हवा चलने के कारण लोगों को इस साल पहली बार ठंड का एहसास हो रहा है़.
उल्लेखनीय है कि आधा नवंबर माह बीत जाने के बाद भी ठंड का दस्तक नहीं देना चिंता का विषय बना हुआ था़ समय के अनुरूप ठंड नहीं आने से यह चिंता लोगों को सता रही थी कि गर्मी भी नहीं पड़ेगी और गर्मी के बाद फिर बरसात का भी हाल वही रहेगा़ बुधवार को गढ़वा का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से घटकर 19 डिग्री पर पहुंच गया है. ठंड का आभास होते ही लोग स्वेटर, मफलर निकालना शुरू कर दिये हैं.
व्यवसाय पर पड़ा है असर
समय पर ठंड का मौसम नहीं आने के कारण रेडिमेड गारमेंट व्यवसायियों पर इसका प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है़ व्यवसायियों ने कहा कि ठंड के आगमन को लेकर वे लाखों रुपये का ऊनी वस्त्र एक माह पूर्व ही दुकानों में स्टॉक करा चुके हैं. लेकिन समय के मुताबिक ठंड नहीं पड़ने के कारण उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है़ बुधवार को इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने कहा कि ठंड की शुरुआत से उन्हें कुछ उम्मीदें बंधी हैं.
10 महीना करना पड़ता है गर्मी का सामना
जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग का प्रतिकूल असर पूरी दुनिया में देखा जा रहा है, उसके अनुसार पहले के अपेक्षा अब यहां मात्र दो महीना ही ठंड का मौसम महसूस किया जा रहा है़ जबकि 10 महीना लोग गर्मी को झेलने के लिये विवश हैं. वनों एवं पहाड़ों से आच्छादित गढ़वा जिला में पहले चार माह से अधिक ठंड पड़ता था, लेकिन जिस तरीके से जंगलों की अंधाधुंध कटाई हुई है, उससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ा है और उसका खामियाजा यहां के लोगों को ही भुगतना पड़ रहा है़