बंशीधरनगर: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक बेटी को दो-दो लाख रुपये उपलब्ध कराने की अफवाह अनुमंडल मुख्यालय सहित अन्य प्रखंडों में उड़ी हुई है. सोमवार को इसका असर डाक घरों में देखने को मिला. अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा बिचौलियों द्वारा फार्म भरने के नाम पर […]
बंशीधरनगर: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक बेटी को दो-दो लाख रुपये उपलब्ध कराने की अफवाह अनुमंडल मुख्यालय सहित अन्य प्रखंडों में उड़ी हुई है. सोमवार को इसका असर डाक घरों में देखने को मिला.
अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा बिचौलियों द्वारा फार्म भरने के नाम पर सौ-सौ रुपये लिए जाने का मामला प्रकाश में आया. डाक घरों में फार्म भरने तथा भेजने को लेकर उमड़ी भीड़ में मौजूद लोगों ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत केंद्र सरकार सभी को दो-दो लाख रुपये उपलब्ध करायेगी.
हालांकि खबर मिलने के बाद डाक घर नगरउंटारी में नगरउंटारी थाना पुलिस पहुंची और उपस्थित लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही. डाक घर के पोस्टमास्टर को कार्य रोकने का निर्देश दिया. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ग्राम से आयी महिला सीमा देवी, सरिता देवी, गीता देवी, रीता देवी, मनोहर प्रसाद ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका द्वारा इस फार्म को उपलब्ध कराने के एवज में सौ-सौ रुपये लिये जा रहे हैं. यही नहीं ग्राम पंचायत में कुछ लोगों द्वारा पैसे की उगाही की जा रही है.
आवेदन फॉर्म पूरी तरह से जाली : एसडीओ
इधर, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि यह आवेदन फॉर्म पूरी तरह से जाली है और इस तरह की कोई भी योजना प्रारंभ होने से पूर्व राज्य तथा जिला को सूचना दी जाती है. सभी फॉर्म विक्रेताओं को फॉर्म बेचने से मना किया गया है. उन्होंने अनुमंडलवासियों को अफवाह से बचने तथा इस तरह का आवेदन फार्म की खरीद–बिक्री की जानकारी होने पर स्थानीय थाना को सूचना देने की अपील की है.