28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक बड़गड़ को खुले में शौच से मुक्त करें

बड़गड़;: झारखंड राज्य स्थापना दिवस पखवारा की शुरुआत उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बुधवार को शहीद गांव मदगड़ीच से की़ यहां जनता दरबार लगाया गया़ जनता दरबार में उपायुक्त अपनी पूरी प्रशासनिक टीम के साथ उपस्थित थी़ इस दौरान लोगों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन लिये गये़ इसमें पेंशन, राशन आदि की समस्याओं से […]

बड़गड़;: झारखंड राज्य स्थापना दिवस पखवारा की शुरुआत उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बुधवार को शहीद गांव मदगड़ीच से की़ यहां जनता दरबार लगाया गया़ जनता दरबार में उपायुक्त अपनी पूरी प्रशासनिक टीम के साथ उपस्थित थी़ इस दौरान लोगों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन लिये गये़ इसमें पेंशन, राशन आदि की समस्याओं से संबंधित आवेदन अधिक पाये गये़ उपायुक्त ने मौके पर ही प्रखंड के अधिकारियों को इसका त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया़ जनता दरबार में मुखिया तरशीला बाखला एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र के लिये दो ममता वाहन चलाने का निर्देश दिया.
84 को बांटा गया प्रमाण पत्र : गव्य विकास विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल 84 महिलाओं को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी बांटा गया़ इस अवसर पर उपायुक्त ने बीडीओ को 15 नवंबर तक सभी घरों में सुनिश्चित रूप से शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक हर हाल में बड़गड़ प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करना है़ जनता दरबार में डीडीसी फैज अक अहमद मुमताज, एसपी मो अर्शी, अभियान एसपी सदन कुमार, रंका एसडीओ जावेद अनवर ईदरिशी, डीएसइ बृजमोहन कुमार, सीएस टी हेंब्रम, बीडीओ विपिन कुमार भारती, बीइइओ चंदेश्वर प्रसाद सहित जिला व प्रखंड के अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे़.
नीलांबर-पीतांबर के वंशजों से मिलीं डीसी डॉ नेहा अरोड़ा
डीसी डॉ नेहा अरोड़ा एकदिवसीय बड़गड़ कार्यक्रम के दौरान जनता दरबार समाप्त होने के बाद शहीद नीलांबर-पीतांबर के गांव चेमो सनया गयी़ वहां वे नीलांबर-पीतांबर के वंशजों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली़ इस अवसर पर उन्होंने उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया़ उनके वंशजों को मूल रूप से सभी तरह की सरकारी सुविधा देने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया़.
मदगड़ीच को मिला है शहीद गांव का दर्जा
गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड के चेमो-सनया निवासी सन 1857 की क्रांति के अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का गांव कुटकू डैम के डूब क्षेत्र में पड़ जाने के कारण मदगड़ीच को शहीदों के याद में जिला प्रशासन द्वारा शहीद गांव का दर्जा दिया गया है़ इसके तहत मदगड़ीच को आदर्श गांव के रूप में विकसित करना है़ इसके तहत इस गांव के लिये कई प्रकार की सरकारी योजनाएं शुरू की गयी हैं.
फुटबॉल मैच का उदघाटन किया
उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बड़गड़ पहुंचने पर सबसे पहले यहां बालिकाओं के बीच होनेवाले फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया़ उपायुक्त ने परियोजना उवि बड़गड़ और कस्तूरबा विद्यालय भंडरिया की छात्राओं से परिचय प्राप्त कर उनके बीच होनेवाली प्रतियोगिता की शुरुआत की़ इस दौरान बड़गड़ उवि की छात्राओं ने उपायुक्त से विद्यालय में शिक्षकों की कमी, उपस्कर एवं खेल सामग्री का अभाव की समस्या रखते हुए उनसे इसको दूर करने की मांग की़ साथ ही छात्राओं ने छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे बड़गड़-मुटकी सड़क के निर्माण की भी मांग की़ उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को विद्यालय में कमियों को दूर करने का निर्देश दिया़ साथ ही सड़क निर्माण की मांग पर संबंधित विभाग के अभियंता को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें