घायल सुमित्रा का इलाज रिम्स रांची में चल रहा था़, जहां इलाज के दौरान शनिवार को सुमित्रा की मौत हो गयी़ रविवार को सुमित्रा का दाह संस्कार उसके पैतृक गांव शक्ति में किया गया़ इस दौरान भयवश दाह संस्कार में भी शामिल नहीं हुआ़ लेकिन दाह संस्कार के बाद थाना क्षेत्र से दो किमी दूर मार्ग में चंदेश यादव गंभीर अवस्था में झुलसा हुआ पाया गया़ इसकी सूचना मिलते ही धुरकी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए ले गयी. इस दौरान गंभीर रूप से घायल चंदेश ने पुलिस के समक्ष बताया कि उसे उसका साला विकास यादव, सकेंद्र यादव एवं साढ़ू शंकर यादव सभी डोल गांव निवासी एवं शक्ति गांव के सुरेंद्र यादव उसे पकड़कर लोलकी जंगल ले गये और उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.
पुलिस ने घायल चंदेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा़ लेकिन उसकी मौत हो गयी़ चंदेश के बयान पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़