उन्होंने नये कुष्ठ रोगियों का पता लगाने का निर्देश दिया, ताकि उनका नियमित उपचार कर कुष्ट रोगियों को विकलांगता से बचाव किया जा सके. अभियान को सफल बनाने हेतु 15 पर्यवेक्षकों का टीम बनाया गया है. इस मौके पर लेखापाल प्रदीप पाठक,जितेन्द्रनाथ दास,अनिल किस्पोट्टा,शीतल पवन तिर्की, अभिराम कच्छप,लक्ष्मीकांति सिन्हा,मिथलेश कुमार,आदित्य
Advertisement
कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए मिला प्रशिक्षण
भंडरिया: स्वास्थ्य केंद्र में एलसीडीसी (लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन) सर्चअभियान का एकदिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड के सहिया व स्वयंसेवकों को डॉ विशेश्वर कुमार ने दिया. यह अभियान भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड के 73 गांवों में आगामी 30 अक्तूबर से 12 नवंबर तक चलेगा. इसमें सहिया एवं स्वयंसेवक सभी के घर जाकर दो वर्ष से उपर के […]
भंडरिया: स्वास्थ्य केंद्र में एलसीडीसी (लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन) सर्चअभियान का एकदिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड के सहिया व स्वयंसेवकों को डॉ विशेश्वर कुमार ने दिया. यह अभियान भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड के 73 गांवों में आगामी 30 अक्तूबर से 12 नवंबर तक चलेगा. इसमें सहिया एवं स्वयंसेवक सभी के घर जाकर दो वर्ष से उपर के सभी लोगों की शारीरिक जाँचकर कुष्ठ रोग का पता कर घरों पर मार्किंग करेंगे, ताकि शत-प्रतिशत लोगों का जांच हो सके. प्रशिक्षण में अभियान को सफल बनाने के लिए डोर-टू-डोर कुष्ठ रोगियों की जांच पड़ताल व रोग का लक्षण से संबंधित सभी जानकारी विस्तृत रूप से श्री कुमार के द्वारा दिया गया.
उन्होंने नये कुष्ठ रोगियों का पता लगाने का निर्देश दिया, ताकि उनका नियमित उपचार कर कुष्ट रोगियों को विकलांगता से बचाव किया जा सके. अभियान को सफल बनाने हेतु 15 पर्यवेक्षकों का टीम बनाया गया है. इस मौके पर लेखापाल प्रदीप पाठक,जितेन्द्रनाथ दास,अनिल किस्पोट्टा,शीतल पवन तिर्की, अभिराम कच्छप,लक्ष्मीकांति सिन्हा,मिथलेश कुमार,आदित्य
कुमार सिंह, उपेन्द्र विश्वकर्मा समेत प्रखंड के सहिया,बीटीटी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement