Advertisement
बच्चों में नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी
गढ़वा : विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर गुरुवार को लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्लोरियस के बैनर तले स्थानीय बालिका मवि के परिसर में आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर विद्यालय की 100 छात्राओं के आंखों की जांच डॉ पुर्णेंदु ने किया. इस अवसर पर डॉक्टर ने विद्यालय को विजन चार्ट […]
गढ़वा : विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर गुरुवार को लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्लोरियस के बैनर तले स्थानीय बालिका मवि के परिसर में आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर विद्यालय की 100 छात्राओं के आंखों की जांच डॉ पुर्णेंदु ने किया. इस अवसर पर डॉक्टर ने विद्यालय को विजन चार्ट भी डोनेट किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बच्चों को 20 फीट की दूरी से अथवा 10-12 पढ़ने में परेशानी होती है, तो उन बच्चों का वे क्लिनिक में बुलाकर मुफ्त में इलाज करेंगे़
बच्चों को इसके लिए दवा भी बतायी गयी़ इस अवसर पर ग्लोरियस की अध्यक्ष डॉ नीतू सिंह ने कहा कि विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच आंखों को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना है़ उन्होंने कहा कि चिकित्सक द्वारा आंखों की उचित देखभाल के बारे में बच्चियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी़ संस्था की सचिव दिपाली अग्रवाल ने कहा कि आंख की रोशनी ठीक नहीं रहने से बच्चों के पठन-पाठन पर व्यापक असर पड़ता है़
आंखों में छोटी-छोटी परेशानी आगे चलकर बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है़ इसलिये इस शिविर के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है़ इस अवसर पर अंकिता अग्रवाल, रूचि अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, प्रियंका केसरी सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement