सतबरवा: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने गुरुवार को लहलहे में निर्माणाधीन पावर ग्रिड का निरीक्षण किया तथा कार्य के प्रगति का जनकारी लिया.
इस दौरान श्री राम ने बताया कि पावर ग्रिड का निर्माण 125 करोड़ की लागत से केंद्र सरकार करवा रही है. इसके निर्माण हो जाने से पलामू के बिजली समस्या दूर हो जायेगी .उन्होंने बताया कि केंद्र के नरेंद्र भाई मोदी जी का सरकार गरीबों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जिससे देश का विकास तेजी गति से हो रहा है.
उन्होंने कहा कि यह पावर ग्रिड का निर्माण उसी कड़ी का हिस्सा है, जिससे पलामू को बिजली के क्षेत्र में हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायेगा. श्री राम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पलामू तथा गढ़वा जिले के प्रमुख समस्याओं को एक-एक कर दूर किया जाये. वही यहां के युवाओं को रोजगार से जोड़कर उनकी बेरोजगारी तथा बेकारी दूर किया जा सके. इस दौरान सांसद श्री राम को बिजली विभाग के असिस्टेंट जनरल मैनेजर सीडी राम ने कार्य के प्रगति के विषय में जानकारी दी. बिजली ग्रिड के निर्माण हो जाने से मेदिनीनगर ग्रिड को सौ मेगा वाट बिजली 24 घंटे मिल सकेगी. वही भागोडीह ग्रिड को भी इसी पावर ग्रिड से जोड़ा जायेगा. इस मौके पर रमेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, भाजपा नेता अवधेश सिंह चेरो, अजय सोनी तथा ग्रिड के कई कर्मी उपस्थित थे.