इस पर डीएसइ ने पक्ष रखते हुए कहा कि विद्यालय में शौचालय बन गया है तथा बेंच-डेस्क भी उपलब्ध करा दिये गये हैं. छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन औसतन 180 रहती है़ इस पर डीएसइ को फटकार लगाते हुए कहा गया कि 460 बच्चों में से मात्र 180 की उपस्थिति क्यों हो रही है़ उन्होंने डीएसइ को स्वयं से विद्यालय की जांच कर अगले मंगलवार तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये़ इसी तरह मझिआंव प्रखंड के चंदरी में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के दौरान स्थल बदलने को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी थी़.
इस पर नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि इस मामले की वे एक कमेटी बनाकर जांच करायें. इसके अलावे जन संवाद में लंबित 810 मामलों को भी त्वरित गति से निबटाने के निर्देश दिये गये़ कहा गया कि आपूर्ति विभाग, डीएसइ कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि में सर्वाधिक मामले लंबित हैं. इसलिए उपरोक्त विभाग अपने यहां लंबित शिकायत के मामले के निष्पादन करें.