28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लोराइड प्रभावित गांवों में मिलेगा शुद्ध पानी

गढ़वा: उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने मंगलवार को जिले के फ्लोराइड प्रभावित, चयनित आदर्श गांव तथा फोकस एरिया में शामिल गांवों के विकास के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की़ इस दौरान उपायुक्त ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के सभी 125 फ्लोराइड प्रभावित गावों में […]

गढ़वा: उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने मंगलवार को जिले के फ्लोराइड प्रभावित, चयनित आदर्श गांव तथा फोकस एरिया में शामिल गांवों के विकास के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की़ इस दौरान उपायुक्त ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के सभी 125 फ्लोराइड प्रभावित गावों में पानी की शुद्धि के लिए काम करे़ं उन्होंने यहां आरो प्लांट लगाने का निर्देश दिया़

इसके अलावा उपरोक्त गावों में पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाने व रोकथाम के लिए शिविर लगाने को कहा़ उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे इन गांवों में मच्छरदानी का वितरण करें और लोगों को मलेरिया व डायरिया से बचने से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाये़ं सांसद आदर्श गांव मधेया में सोलर ऊर्जा से पानी सप्लाई के लिए 15 दिन के अंदर पंप चालू करने का निर्देश दिया़ रक्सी, मदगड़ी व कीतासोती गांव के विकास के लिए आमसभा से चयनित योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश दिये गये़ इसके अलावा इन विशेष गांवों में सिंचाई, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, वन विभाग, शिक्षा विभाग आदि की ओर से चलायी जा रही सभी योजनाओं को समुचित तरीके से धरातल पर उतारने को कहा गया़ उपायुक्त ने मधेया गांव में लगाये गये वृक्षारोपण से संबंधित योजना सफल नहीं होने पर नाराजगी जतायी गयी़ उपायुक्त को बताया गया कि वहां जो पेड़ लगाये गये हैं, उसमें से कई सूख गये और कई को ग्रामीण उखाड़कर ले गये है़ं

उपायुक्त ने इसके लिए ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा़ इन सभी गावों में शिक्षकों व विद्याथियों का अनुपात सही रखने, पोशाक का पर्याप्त मात्रा में वितरण करने, मध्याह्ण भोजन योजना, शौचालय आदि सुविधा बहाल करने के निर्देश दिये गये़ सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक माह की पांच तारीख को इन गावों में चल रहे विकास कार्यों से संबंधित रिपोर्ट जमा करे़ं इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें