इस अवसर पर जायंट्स के पदाधिकारियों ने कहा कि पेड़ -पौधे इंसानों के जीवन के लिए काफी जरूरी है़ पौधे लगाने से ही हमारा दायित्व समाप्त नहीं हो जाता, बल्कि हमें लगाये गये पौधे का संरक्षण भी करना होगा. तभी इस तरह के अभियान को गति मिल पायेगा़ वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज को जागरूक करना होगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों मेकं भ एक अभियान चलाकर लोगों को पेंड़ पौधे के होने से मिलने वाला लाभ और नहीं होने से होनेवाले नुकसान के बारे में जागरूक करना होगा़.
वक्ताओं ने कहा कि अंधाधुंध जंगलो की कटाई बंद करना होगा और अधिक से अधिक पौधे लगाकर जंगलों व गांव को हरा-भरा बनाना होगा और इसके लिए हम सबों को सामूहिक प्रयास करना होगा, तभी हमें सफलता मिलेगी़ इस मौके पर जायंट्स के अध्यक्ष मनोज केसरी, फेडरेशन अध्यक्ष अजयकांत पाठक, विनोद कमलापुरी, अलखनाथ पांडेय, मदन प्रसाद केसरी, नंद कुमार गुप्ता, धुव प्रसाद केशरी, प्रशासनिक निदेशक मनोज केसरी, रवींद्र केसरी, कुमार चंद्रभूषण सिन्हा, मोजिबुद्दीन खान, सुनील अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे़