Advertisement
श्रमदान से बना लिया डायवर्सन
एक साल से ग्रामीणों का आवागमन बाधित था इस पथ पर गढ़वा : गढ़वा जिले के डंडा प्रखंड में एक साल से बधित रास्ते को ग्रामीणों ने श्रमदान से चालू कराया़ डंडा प्रखंड के काकरिया नाला का पुलिया पिछले बरसात में भारी बारीश के बाद बाधित हो गया था़ इसके बाद से इस रास्ते पर […]
एक साल से ग्रामीणों का आवागमन बाधित था इस पथ पर
गढ़वा : गढ़वा जिले के डंडा प्रखंड में एक साल से बधित रास्ते को ग्रामीणों ने श्रमदान से चालू कराया़ डंडा प्रखंड के काकरिया नाला का पुलिया पिछले बरसात में भारी बारीश के बाद बाधित हो गया था़ इसके बाद से इस रास्ते पर आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो चुका था़ ग्रामीणों को काफी घुमकर व परेशानी भरे रास्ते तय करनी पड़ रही थी़ इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने आपस में बैठकर निर्णय लिया कि वे इस रास्ते को खुद से ही मेहनत कर दुरुस्त करेंगे़
शुक्रवार को करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने काकरिया नाला के क्षतिग्रस्त पुलिया के बगल से डायवर्सन की तरह एक रास्ते का निर्माण कुछ ही घंटे की मेहनत के बाद पूरा कर दिया़ पहले इस रास्ते से पैदल आवागमन भी संभव नहीं था, लेकिन डायवर्सन बन जाने के बाद छोटे वाहन भी आसानी से आना-जाना कर सकेंगे़ ग्रामीण अनिल चौधरी, अमृत चौधरी, विजय चौधरी, हीरा चौधरी, सुरेश चौधरी, भुपेंद्र चौधरी, वकील सिंह, संजय सिंह, दिनेश चौधरी, लालमुनी चौधरी आदि ने इस डायवर्सन के निर्माण में सक्रिय योगदान दिया़
उन्होंने बताया कि एक साल पूर्व जब यह पुलिस क्षतिग्रस्त हो गयी थी, तब से वे इसके निर्माण के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे़ उपायुक्त व अन्य अधिकारियों इसका निर्माण कराने के लिए आवेदन दिया़ वहां से सुनवाई नहीं होने पर सांसद व विधायक से भी मिलकर गुहार लगायी़ लेकिन वहां से भी पहल होते नहीं देख अंत में उन्हें स्वयं ही इसके निर्माण की दिशा में कदम उठानी पड़ी़ ग्रामीणों की इस पहल का डंडा प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र चौधरी ने प्रशंसा की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement