अंतिम सोमवारी को लेकर शिवालयों में सुबह से ही रौनक व काफी चहल-पहल देखी गयी ओम नम: शिवाय एवं हर-हर महादेव के जयकारे से वातावरण गूंजायमान होता रहा़ जिला मुख्यालय गढ़वा में जोड़ा मंदिर स्थित शिवालय में
Advertisement
शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव का जयघोष
गढ़वा : सावन के अंतिम सोमवारी पर गढ़वा शहर व इसके आसपास के शिवालयों में लोगों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी़ शहर के जुड़वनिया शिव मंदिर में मंदिर समिति के लोग सुबह से ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगे हुए थे़ कमेटी ने श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए दूध दिया जा रहा […]
गढ़वा : सावन के अंतिम सोमवारी पर गढ़वा शहर व इसके आसपास के शिवालयों में लोगों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी़ शहर के जुड़वनिया शिव मंदिर में मंदिर समिति के लोग सुबह से ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगे हुए थे़ कमेटी ने श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए दूध दिया जा रहा था़ साथ ही मंदिर कमेटी की ओर से लगातार प्रसाद का वितरण किया जा रहा था़ मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था़ इसके अलावा शिव ढोढ़ा, खोनहर मंदिर, काली मंदिर,सहिजना सोमनाथ मंदिर, बिजली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही़ सुबह से ही लोग स्नान आदि कर पूजा करने निकल गये थे़.
श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में पहुंचकर शिव लिंग पर जलाभिषेक किया तथा कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कराया गया़ इसके अलावा भक्तों द्वारा बेलपत्र, फूलमाला आदि के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की़.
सुबह से ही लोग भगवान की पूजा-अर्चना करने पहुंचने लगे थे़ वहीं प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा़ जबकि खोन्हर शिव मंदिर परिसर में मेला सा दृश्य देखने को मिला़ वहां आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement